Bhopal news: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, भोपाल में ‘जनजागरण यात्रा’ निकाली गई
500 साल बाद अयोध्या धाम में रामलला के मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का पूरा देश इंतजार कर रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में शहर की नरेला विधानसभा में कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा’ निकाली गई.
इस दौरान बड़ी संख्या में रामभक्त नजर आए, और जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. यात्रा का हर धर्म के नागरिकों ने स्वागत किया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी यात्रा में बढ़ चढ़ कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, और यात्रा पर फूलों की वर्षा की और प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए. यात्रा में हज़ारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए.
इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, पूरा देश मध्यप्रदेश और नरेला विधानसभा रामामय हो रही है, हम सभी का यह सौभाग्य है कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान होने वाले हैं, इसको लेकर पूरे देश में उमंग और उल्लास है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 500 साल बाद अयोध्या धाम में रामलला के मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का पूरा देश इंतजार कर रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है.