Indore में दलबदल पॉलिटिक्स का सिलसिला, कांग्रेस के नेता BJP में हो सकते हैं शामिल
एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है, तो वहीं दूसरे ओर सियासत के गढ़ इंदौर में सियासी बदलाव की सुगबुगाहट सुनने मिल रहा है, जहां सियासी गलियारों में जल्द ही कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार और मोती सिंह पटेल के बीजेपी में शामिल होने की संभावना सुनाई पड़ रही है.
सियासत के जानकारों की माने तो महू विधानसभा के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार और इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल अब जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों की माने तो इन दोनों नेताओं को बीजेपी के खेमे में लाने का श्रेय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जा सकता है. दरबार और पटेल दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं, जहां एक महू तो एक देपालपुर में अपना राजनीतिक रसूख रखते हैं.
बहरहाल, अब देखना होगा की सूत्रों से मिली जानकारी कितनी सही साबित होती है, और क्या कांग्रेस के दोनों दिग्गज बीजेपी का दाम थामने हैं या नहीं.