Indore: रंगपंचमी पर गेर निकलने से पहले पुलिस ने जनता से की खास अपील
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है, जहां अबकी बार गेर में प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव के शामिल होने की संभावना जताई रही है. वहीं गेर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल ली है, जहां अबकी बार पुलिस ने गेर में जूते-चप्पल फेंकने वालों से खास अपील की है.
अलग-अलग मार्गों से निकलने वाली गेर राजवाड़ा पहुंचती है, जहां शहर की जनता भी रंगों में सराबोर नजर आती है. अबकी बार इंदौर की इस गौरवशाली परंपरा को देखने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव भी इंदौर आ सकते हैं, जहां इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया की, सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को 9 सेक्टर में बांटा गया है, जहां 9 ड्रोन भी लगाएं जाएंगे, और सीसीटीवी कैमरों का जाल भी बिछाया जाएगा.
इसी के साथ पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बताया कि, हमने पहले ही लोगों ने जूते-चप्पल और टाट ना फेंकने की अपील की है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो रंगपंचम पर निकलने वाली गेर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल ली है, जहां अबकी बार पुलिस ने गेर में जूते-चप्पल फेंकने वालों से खास अपील की है.