Indore: रंगपंचमी पर निकलेगी रंगारंग गेर, कलेक्टर ने जाना व्यवस्था का हाल
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में रंगपचंमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा, जहां इसे लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं रंगपंचमी पर निकलने वाली परंपरागत गेर की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर आशीष सिंह मैदान पर उतरे जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर आशीष सिंह ने राजवाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर गेर मार्ग का निरीक्षण किया, जहां कलेक्टर आशीष सिंह के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, गेर में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहेंगी, जिसे लेकर सभी तैयार हैं.
वहीं कलेक्टर ने स्पष्ट किया की, गेर में शामिल होने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, और फिर कोई हुडदंग करता है, तो उस पर रासुका लगाई जाएगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में रंगपचंमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा, जहां इसे लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं.