एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: रणजीत हनुमान मंदिर में दीपोत्सव, हजारों दीपों से जगमगाया परिसर
रणजीत अष्टमी के दूसरे दिन दीपोत्सव की शुरुआत हुई, जहां मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से 21 हज़ार दीपक प्रज्वलित किये गए। वहीं दीप प्रज्जवलन के बाद महाआरती हुई। इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।
मंदिर परिसर में बाल हनुमान एवं श्रीराम जी हनुमान जी का मिलान दर्शाते हुए रंगोली बनाई गई। रात्रि 8 बजे भव्य आतिशबाज़ी के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। भजन गायक किशन भगत ने छह छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन के साथ शुरुआत की। भजन संध्या में हज़ारों की संख्या में भक्त उपपस्थित हुए।
इस अवसर पर पुरुषों एवं महिलाओं हेतु अलग अलग बैठक व्यवस्था राखी गई थी। भक्तों के लिए प्रसाद स्वरुप गर्म दूध की व्यवस्था की गई थी।