Indore में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल, कैलाश विजयवर्गीय करेंगे झंडावंदन

इंदौर में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल बुधवार को नेहरू स्टेडियम में की गई। इस दौरान परेड में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपनी ड्रेस में परेड की फाइनल रिहर्सल की है।
दरअसल, 26 जनवरी को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय झंडा वंदन करेंगे, और परेड की सलामी लेंगे जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी। इसी परेड की फाइनल रिहसर्ल नेहरू स्टेडियम में की गयी जिसमे की जिले के कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया।
नेहरू स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस के साथ साथ एनसीसी और स्काउट के कैडेट भी भाग लेंगे साथ ही कई स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा इस परेड में सांकृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुत भी किया जायेगा। 26 जनवरी को लेकर पुरे शहर में पुलिस विशेष सुरक्षा भी बरत रही है।