Sam Bahadur का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, अभिनेता विक्की कौशल ने मचाया तहलका
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज हो चुका है। लंबे समय से इसका फैंस इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की कहानी सेना के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। अब टीजर रिलीज होने के बाद हर तरफ फिल्म को लेकर चर्चा जोरों-शोरों पर की जा रही है।
वहीं फिल्म सैम बहादुर के टीजर की शुरूआत विक्की कौशल से होती है। एक्टर सैम बहादुर के लुक में काफी जच रहे हैं। उनके लुक को काफी हद तक सैम मानेकशॉ की तरह बनाया गया है। ये दूसरी बार है जब विक्की कौशल इस तरह की फिल्म में काम कर रहे हैं। इससे पहले एक्टर को फिल्म उरी में देखा गया था। इस फिल्म में भी एक्टर सैम बहादुर के रोल में खुद को पूरी तरह ढालने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म सैम बहादुर का टीजर भले ही एक आर्मी ऑफिसर पर हो लेकिन विक्की कौशल ने उनकी हूबहू आवाज और पर्सनालिटी को काफी हद तक खुद में ढाला है। ऐसे में फैंस उनकी दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हालांकि सैम बहादुर का ट्रेलर अभी आना बाकि है। बता दें कि, यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज होने के बाद अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इस फिल्म में सैम बहादुर की कहानी को पेश करने का पूरा प्रयास किया है। मालूम हो कि जिस दिन विक्की कौशल की ये फिल्म रिलीज होगी उसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज होने के लिए तैयार है। यानि कि इस बार विक्की और रणबीर की फिल्म का क्लैश होगा।