MP News: जोबट में BJP को मजबूत प्रत्याशी की तलाश, कौन लड़ेगा चुनाव, जानिए?
जोबट विधानसभा में भाजपा को अपना उम्मीदवार बनाने के लिए बड़ी ही बारीकी से प्रत्याशी चयन की कवायदों में लगी है, ऐसे में हम आपको वो तीन चेहरे बताने जा रहे हैं जो टिकट के बेहद करीब खड़े हैं।
अलीराजपुर के नजदीक जोबट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को टिकट के लिए मजबूत चेहरे के लिए खासी मशक्कत करना पड़ रही है, यहां से बीजेपी विधायक सुलोचना रावत के खराब स्वास्थ्य के चलते उनके बेटे विशाल रावत को उनके विकल्प के रूप में देखा जा रहा है लेकिन उनका दावा कितना पुख्ता है फिलहाल इस पर संशय बना हुआ है।
जबकि पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर का नाम भी टिकट की टिकटिक में जारी है और अपने पुराने कार्यकाल के बूते वो फिर यहां से पार्टी के समक्ष अपना दावा रख रहे हैं ।
इसी तरह यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता इंदर सिंह चौहान भी मजबूती से अपना दावा पेश कर रहे हैं । इंदर सिंह चौहान जनपद के कामों और संगठनात्मक कामों के दम पर टिकट के बेहद करीब बताए जा रहे हैं ।
यानी बीजेपी में तीनों नाम सियासी लहरों पर सवार हैं और जल्द ही दिल्ली नेतृत्व की मुहर लगते ही एक नाम फाइनल होने की संभावना जताई जा रही है।