MP: सनातन बोर्ड की मांग को लेकर करणी सेना का भव्य आयोजन, CM का काफिला रोका

इंदौर में करणी सेना ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर धर्म का भव्य महाआयोजन किया , इस दौरान करणी सेना का पॉवर देख मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपना काफिला रोक दिया और अनुरागप्रताप सिंह से ज्ञापन लेकर कहा जय श्री महाकाल।
सनातन बोर्ड के गठन की मांग अब धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है , करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव के नेतृत्व में करणी सेना अब दमदारी से इस आवाज को बुलंद कर रही है , इंदौर के विजयनगर चौराहे पर स्थित माँ कलिका मंदिर पर सनातन बोर्ड की मांग को लेकर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजन स्थल से गुजर रहे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी करणी सेना की ताकत देख रुक गए और काफिला रोककर अनुराग प्रताप सिंह का ज्ञापन लिया।
अनुराग प्रताप सिंह और मंदिर पुजारी राहुल यादव के नेतृत्व में धर्म के इस महाआयोजन में बड़ी संख्या में श्रध्दालु जुटे और सनातन बोर्ड की मांग को मुख्यमंत्री के सामने दमदारी से भी रखा।