MP: मंत्री करण सिंह वर्मा का विवादित बयान, राशन लेने वाले लोगों को ये क्या कह दिया?

मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने विवादित बयान दिया है, राजस्व मंत्री ने कहा कि BJP को वोट देते समय पाकिस्तान की माता आ जाती है क्या, लेकिन गेहूं लेने सबसे पहले चले आते हैं, मंत्री करण सिंह वर्मा का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. भाजपा को वोट ना देने वालों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “वोट देते समय इन्हें ना जाने पाकिस्तान की माता आ जाती है. ये लोग भाजपा को वोट नहीं देते हैं, लेकिन गेहूं लेने सबसे पहले आ जाते हैं. भइया ये देश आपका है.”
मंत्री करण सिंह वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “कोई भी वर्ग का व्यक्ति हो हिंदुस्तानी है. हम किसी को छांटते नहीं हैं, हम देश के लिए काम करते हैं. कभी भारतीय जनता पार्टी ने अब्दुल कलाम साहब को देश का राष्ट्रपति भी बनाया था.”
दरअसल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर के ग्राम धामंदा में शहीद नायक जितेंद्र कुमार की प्रतिमा का अनावरण और शहीद स्मारक का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने राशन को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जो सियासी पारा बढ़ा रहा है।