एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: 17 सितंबर को इंदौर आएंगे सत्यपाल मलिक, कुछ ऐसा है कार्यक्रम
कश्मीर के पूर्व राज्यपाल तथा पूलवामा घटना को लेकर बड़ा खुलासा करने वाले सतपाल मलिक 17 सितंबर को इंदौर आएंगे । वे यहां मधु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरुप मंत्री ने बताया कि मधु दंडवते जन्म शताब्दी को लेकर देश भर में आयोजन हो रहे हैं। उसी के तहत 17 सितंबर को इंदौर में भी आयोजन रखा गया है ।