एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: इंदौर और धार में बारिश के चलते 18 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित

इंदौर जिले में विगत दो दिन से हो रही अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले में 18 सितम्बर सोमवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा। सभी शिक्षक विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे।
कुछ इसी तरह का आदेश धार जिले के लिए भी जारी किया गया है, जहां धार जिले में भी सोमवार को स्कूलों का अवकाश रहेगा। फिलहाल, इंदौर और धार दोनों ही जिलों में बारिश थमी हुई नजर आ रही है, लेकिन लगातार दो दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।