एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: उज्जैन में उफान पर क्षिप्रा नदी, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा
मध्य प्रदेश में दिनों भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जहां प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर देखने मिल रहा है। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर नजर आ रही है, तो वहीं खरगोन और बड़वानी में नर्मदा नदी का रौद्र रूप देखने मिल रहा है। इंदौर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया है, तो वहीं निचली बस्तियां डूब की कगार पर हैं। इधर, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए इंदौर समेत अन्य जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में इंदौर संभाग और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जहां इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन अलीराजपुर और झाबुआ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।