Sehore news: पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने किसानों के साथ सौंपा ज्ञापन, CM से की ये मांग
(सीहोर से कमल पांचाल की रिपोर्ट)
जिले की इछावर विधानसभा के पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेन्द्र पटेल ने किसानों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक शैलेन्द्र पटेल ने सैंकड़ों लोगों के साथ जमकर नारेबाजी करते ज्ञापन सौंपते हुए मांग की और कहा की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज़ब 15 महीने विपक्ष में थे तो 40 हजार रूपये हेक्टेयर देने की बात करते थे, अब जब किसानों की फसल बारिश नहीं होने के कारण बर्बादी की कगार पर है, तो किसानों की फसल का पटवारियों से निरिक्षण करवाकर 40 हजार रूपये हेक्टेयर मुवावजा देवें और केंद्र सरकार से बीमा राशि दिलवाये।
पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने किसानों बड़े हुए बिजली बिलो और बिजली बिलो को लेकर बिजली विभाग की मनमानी पर भी कहा की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है की सितम्बर के माह तक के बिल माह होंगे, लेकिन अब तक किसानों के बिजली बिल माफ़ नहीं हुए यही मुख्यमंत्री जी की कथनी और करनी मे अंतर है, और किसानों के वारंट निकल रहे है, किसानों के सामान की जब्ती की जा रही है, लेकिन अब तक बिजली बिल माफ़ नहीं किये। इस दौरान कांग्रेस नेता ब्रजेश पटेल, आशीष गेहलोत सहित कई कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या मे किसान मौजूद रहे।