Mp news: मंत्री यशोधरा राजे ने कोलारस विधायक पर बोला हमला, क्या है इसके पीछे की वजह!

एमपी में चुनावी माहौल उफान पर आ चुका है, अबकी बार बीजेपी पूरा जोर लगा रही है, प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर अपनी बात रखी जाए, इसी बीच प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ग्वालियर पहुंची, जहा उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी, इनमें कोलारस विधायक के कांग्रेस में जाने समेत उमा भारती की नाराजगी का मुद्दा भी शामिल था।
दरअसल प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चुनावी मिशन पर निकल चुकी है, ऐसे में उन्होंने शिवपुरी के कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के कांग्रेस में जाने पर तंज कसा और कहा कि कौन वीरेंद्र रघुवंशी, रघुवंशी कौन, वो तो कोलारस विधायक था, वह तो महज 700 वोटों से जीता।
वहीं जन आशीर्वाद यात्रा में उमा भारती की अनदेखी और उमा भारती की नाराजगी पर सवाल किए पर यशोधरा राजे ने कहा कि यह बात संगठन से पूछना चाहिए।
इसी तरह वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर यशोधरा राजे सिंधिया ने इसका समर्थन किया, और राजमाता सिंधिया के समय वन नेशन वन इलेक्शन के होने की बात कही, साथ में इससे सरकार के पैसे की बचत होने का हवाला दिया।