Indore news: माहेश्वरी कॉलेज में आयोजित हुआ शक्ति शिविर, छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही संस्था पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज में शक्ति शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे. शिविर में बेटियों ने स्वंय के साथ-साथ समाज की सुरक्षा का संकल्प भी लिया.
छत्रीबाग स्थित आरपीएल माहेश्वरी कॉलजे में आयोजित किए गए शक्ति शिविर में प्रशिक्षणकर्ता अश्विनी पाल और अंजलि गुप्ता की टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाए. इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त महाधिवक्ता अर्चना खेर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर, दिव्या विजयवर्गीय, डॉ. दिप्ती हाड़ा, चेतना मालवीय, डॉ. नेहा शर्मा चौधरी, अरुणा नायडू, मीना श्रीवास्तव समेत तमाम मातृशक्तियां मौजूद रहीं.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर ने बताया कि, आने वाले दिनों में लगभग 21 महाविद्यालयों में हम इस कार्यक्रम को लेकर जाने वाले हैं. माहेश्वरी कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. राजीव और सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या विजयवर्गीय ने इस तरह के शिविर को महिला सुरक्षा के लिए जरूरी बताया. कुलमिलाकर, देखा जाए तो महिलाओं और युवतियों को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही संस्था पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज में शक्ति शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे. साथ ही स्वंय के साथ ही समाज की सुरक्षा का संकल्प भी लिया.