एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore से शंकर लालवानी टिकट की दौड़ में आगे, जल्द होगी घोषणा

लोकसभा चुनाव के लिए BJP अब जल्द अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है, जहां BJP की दूसरी लिस्ट में इंदौर लोकसभा के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान संभव माना जा रहा है।
इंदौर लोकसभा सीट के लिए BJP ने अपना प्रत्याशी तय कर लिया है। लंबे मंथन के बाद इंदौर से BJP ने एक बार फिर शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाने का मन बनाया है. संभावना जताई जा रही है कि, मंगलवार की देर शाम BJP अपनी दूसरी लिस्ट में इंदौर लोकसभा के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी। बहरहाल, इंदौर से टिकट मिलने के बाद शंकर लालवानी क्या कुछ कमाल दिखा पाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.