Indore news: NSUI ने किया DAVV का घेराव, हंगामेदार प्रदर्शन में कई नेता गिरफ्तार
NSUI छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों की समस्याओं को लेकर इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का घेराव करने एनएसयूआई कार्यकर्ता पहुंचे थे। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के आने की जानकारी मिलते ही घेराव से पहले ही भारी पुलिस बल की तैनाती विश्वविद्यालय के बाहर कर दी गई थी, जैसे ही एनएसयूआई से जुड़े छात्र विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे वैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जहां थोड़ी देर के लिए हंगामेदार स्थिति बन गई थी.
छात्र हित में काम करने वाले संगठन एनएसयूआई ने 11 सूत्री मांगों को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का घेराव किया. छात्रों के आने के पहले मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अन्य जवानों के साथ मोर्चा संभाल रखा था. मधु मिलन चौराहे से विश्वविद्यालय की तरफ बढ़ रहे छात्रों को पहले सड़क पर ही रोका गया और फिर छात्र संगठन ने जब जबरदस्ती मुख्य द्वार तक आने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस घेराव के चलते 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की है. इस दौरान अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, विकास नंदवाना और पंकज प्रजापति समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 11 सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय का एक घेराव किया, और ज्ञापन दिए बगैर ही छात्र नेता यहां से चले गए.