एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: बाबा बर्फानी भक्त मंडल की भक्ति, हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ ली महाप्रसादी
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला जारी है, जहां बाबा बर्फानी भक्त मंडल की ओर से भजन संध्या, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
बाबा बर्फानी भक्त मंडल, सुखलिया की ओर से प्रतिवर्ष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाता है, जिसमें बाबा बर्फानी की महाआरती भजन संध्या और महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन श्री साईं पैलेस गार्डन में आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान की पावन सरिता में पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे थे।