एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में अनूठी पहल, दिव्यांगों के लिए लगा रोजगार मेला
इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर दिव्यांगजनों को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिनव प्रयास करते हुए विशाल रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले को बेहतर प्रतिसाद और बड़ी सफलता मिली है।मेले में 686 दिव्यांगों ने अपना पंजीयन कराया। इसमें से 356 दिव्यांगों का चयन निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के लिए किया गया।
साथ ही मेले में आये 155 दिव्यांगों ने उद्योग और व्यवसाय स्थापना के लिए रूचि जाहिर की। मौके पर ही इन्हें आवेदन देकर औपचारिकताएं पूरी करा कर शीघ्र ही लोन देने की कार्यवाही की जायेगी। दिव्यांगों की नौकरी संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए एक पोर्टल भी लॉच किया गया है।