एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में हथियार के साथ रील बनाने वाले गिरफ्तार, पुलिस का सख्त एक्शन
इंदौर में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यह सभी बदमाश सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ रील बनाते थे, जहां इस तरह बदमाश दहशत फैलाने का काम करते थे। पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्त में लिया है। वहीं पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी रील हटवा दी है।
इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए हथियारों के साथ रील बनाकर दहशत फैलाने के मामले सामने आए हैं, जहां लगातार सामने आ रहे हैं मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए इंदौर पुलिस एक्शन में आई है, जहां पुलिस ने ऐसे बदमाशों को हिरासत में लिया है, जो सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ रील बनाते थे, और दहशत फैलाने का काम करते थे।