MP: कांग्रेस से BJP में आने वाले नेताओं पर पूर्व मंत्री बोली- एडजस्ट होना पड़ेगा
कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है, जहां लगातार कांग्रेस से नेता बीजेपी में आ रहे हैं, और बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. वहीं अब बीजेपी नेताओं के अलग-अलग तरह के बयान भी इसे लेकर सामने आ रहे हैं, जहां हाल ही में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और ललिता यादव ने बेहद चौंकाने वाला बयान दलबदल को लेकर दिया है.
राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जहां बैठक में शामिल हुए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और ललिता यादव ने कांग्रेस से बीजेपी में आ रहे नेताओं पर बड़ा बयान दे दिया है, जहां ललिता यादव ने कहा कि, कांग्रेस से बीजेपी में आ रहे नेताओं को एडजस्ट होना पड़ेगा.
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कोई नाराज नहीं हो रहा, ना कोई साइट इफेक्ट है. सब इफेक्ट ही इफेक्ट है. साइड इफेक्ट कुछ भी नहीं है. जिस तरह से कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे हैं. मुझे लगता है, जैसे पकी हुई बेरी होती है, हिलाते हैं तो बेर टपकते हैं, वैसे टपक-टपक कर सभी आ रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है, जहां लगातार कांग्रेस से नेता बीजेपी में आ रहे हैं, और बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. वहीं अब बीजेपी नेताओं के अलग-अलग तरह के बयान भी इसे लेकर सामने आ रहे हैं.