एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore आए अभिनेता सोनू सूद, रणजीत बाबा के भक्तों ने दी अनमोल भेंट

धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर आए अभिनेता सोनू सूद से जय रणजीत भक्त मंडल के सदस्यों ने भेंट की है, जहां मंडल सदस्यों ने अभिनेता सोनू सूद को मंदिर आने का न्यौता दिया.
जय रणजीत भक्त मंडल के सदस्यों ने अभिनेता सोनू सूद से भेंट की है, जहां सदस्यों ने अभिनेता सोनू सूद को भगवान रणजीत हनुमान की तस्वीर भेंट की है. साथ ही दर्शन के लिए मंदिर आने का न्यौता दिया. इस दौरान जय रणजीत भक्त मंडल के विशाल ड्रबलानी, शुभम विजयवर्गीय और योगेश वाधवानी विशेष रूप से मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर आए अभिनेता सोनू सूद से जय रणजीत भक्त मंडल के सदस्यों ने भेंट की है, जहां मंडल सदस्यों ने अभिनेता सोनू सूद को मंदिर आने का न्यौता दिया.