एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
आडवाणी पर सवाल उठाने वाले उमंग सिंघार को BJP का करारा जवाब, कही ये बात
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीटर x पर की गई पोस्ट पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा की, कांग्रेस की पीढ़ी परिवर्तन के बाद उमंग सिंघार जी जैसे नेता से अपेक्षा थी की वह सकारात्मक राजनीति करेंगे मगर सस्ती लोकप्रियता के लिए अब वो उम्मीदें भी अब न उम्मीदें होने लगी हैं।
लालकृष्ण आडवाणी को जो सम्मान मिला है, वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। जब एक विशेष व्यक्तित्व को भारत रत्न देने का तय करता है तो चारों तरफ हर्ष का वातावरण होता है। कांग्रेसी अपनी सोच पर सवाल उठा रहे हैं बाकी आडवाणी जी का लोहा और उनकी प्रशंसा तो पूरा देश करता है।