MP news: सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या का विरोध, देपालपुर में करणी सैनिकों ने किया प्रदर्शन
राजस्थान के जयपुर में हुई करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या का विरोध अब एमपी तक पहुंच चुका है, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गोगामड़ी की हत्या को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ. जयपुर से भोपाल और इंदौर होता हुए विरोध प्रदर्शन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर जहां करणी सैनिकों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
बीते दिन राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हुई हत्या का विरोध अब राजस्थान के साथ साथ मध्य प्रदेश तक आ पहुंचा, जहां देपालपुर में राजपूत समाज के साथ ही सर्व समाज के लोग शामिल हुए और हत्या का विरोध करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया देपालपुर में सर्व राजपूत समाज के लोग नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतरे और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजस्थान के जयपुर में हुई करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या का विरोध अब एमपी तक पहुंच चुका है, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गोगामड़ी की हत्या को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ.