एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
ट्रक और बस ड्राइवर की हड़ताल खत्म, बैठक में हुआ फैसला
देशभर में ट्रक और बस चालक हड़ताल पर चल रहे थे, जहां चक्का जाम कर कानून को लागू नहीं करने की मांग की जा रही थी। वहीं इसके बाद अब गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक हुई, जहां आश्वासन मिलने पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हड़ताल वापस लेने पर सहमत हो गया है। वहीं अब इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने मिलेगा, जहां जल्द हालात सामान्य होंगे।