BJP विधायक गोपाल भार्गव का छलका दर्द, बोले- 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर

विधानसभा क्षेत्र रहली में भारत विकास संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए सीनियर विधायक गोपाल सिंह भार्गव ने अपने समर्थकों को समझाते हुए कहा कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर ही होता है. मैं लगातार 20 साल मंत्री रहा, 9 बार से लगातार विधायक बन रहा हूं. गोपाल भार्गव नाम ही काफी है, सीएस हो या फिर कलेक्टर सब जानते हैं. कोई काम नहीं रुकेगा.
मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा बार जीतने वाले विधायक गोपाल सिंह भार्गव ने कहा कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर ही होता है. सीएम हो या कलेक्टर सभी जानते हैं, कोई काम नहीं रुकेगा. मंत्री नहीं बन पाने का दर्द सीनियर विधायक गोपाल भार्गव की जुबां पर आया. उन्होंने कहा कि समर्थक व मित्र पूछते हैं मंत्री क्यों नहीं बने तो जरुर अटपटा लगता है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा क्षेत्र रहली में भारत विकास संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए सीनियर विधायक गोपाल सिंह भार्गव ने अपने समर्थकों को समझाते हुए कहा कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर ही होता है.