Ujjain news: पुलिस कस्टडी से भागने पर रेप का आरोपी हुआ घायल, CM Shivraj ने कही ये बात

Ujjain से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया था, जहां 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्त में आए आरोपी को लेकर पुलिस जब मौके पर जांच के लिए पहुंची, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसके चलते आरोपी के पैर में चोट आई है। वहीं आरोपी को पकड़ने में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इधर, पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जहां आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल में आरोपी का इलाज जारी है।
इस घटनाक्रम को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि, आरोपी को कठोर दंड दिया जाएगा। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं है। काबिल नहीं है, उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है। वह मेरी बेटी है, मध्य प्रदेश की बेटी है, मैं चिंता करूंगा।