एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: विधानसभा 1 में कैलाश विजयवर्गीय ने किया विकासकार्योंं का श्री गणेश, दी ये सौगात
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा एक से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मैदान संभाल लिया है, जहां विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 5 को विकास की सौगात दी. कैलाश विजयवर्गीय ने विकासकार्यों का श्रेय बीजेपी पार्षदों को देते हुए आने वाले दिनों में विधानसभा एक को विकास के मामले में नंबर वन बनाने का दावा ठोंका है.
इसी के साथ विजयवर्गीय ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि, विधानसभा एक में ऐसा विकास करेंगे की लोग देखते रह जाएंगे. बहरहाल, विजयवर्गीय के विकास वाले अंदाज का कितना असर आगामी विधानसभा चुनाव पर देखने मिलता है.