Bhopal: उमंग सिंघार ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कांग्रेस विधायकों से पक्षपात का आरोप
MP में बजट सत्र जारी है, जहां इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखा है, जिसमें सिंगार ने कांग्रेस विधायकों के साथ पक्षपात का आरोप लगाया है। देखिए ये खास रिपोर्ट।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने पत्र में लिखा की, प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास कार्य के लिए केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगे। कांग्रेस के सांसद और विधायकों की उपेक्षा करके उनके साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। राज्यपाल को कांग्रेस ने पत्र लिखकर कहा की, मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे पक्षपात और उनके द्वारा ली गई शपथ का उल्लंघन करने के लिए तत्काल कार्यवाही कर कांग्रेस के विधायकों को अपना संरक्षण देने की कृपा करें।
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है की, कांग्रेस के सांसद और विधायकों की उपेक्षा किया जाना पक्षपात पूर्ण है, और उनके द्वारा ली गई शपथ का खुला उल्लंघन है।