VD Sharma ने मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछे कई सवाल, निशाने पर आए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सागर में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी, कमलनाथ के द्वारा की गई घोषणाओं को दोहराया, वहीं अब इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करने का काम किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब मांगा कि कांग्रेस की सरकार के समय सागर में धनप्रसाद नाम के शख्स को जिंदा जला दिया गया था, लेकिन उस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, उन्हें इसके लिए माफी मांगना चाहिए।
साथ में वीडी शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके बेटे प्रियंक खड़गे के द्वारा हिंदी का विरोध करने पर भी सफाई मांगी और मप्र में रणदीप सिंह सूरजेवाला को प्रदेश प्रभारी बनाने पर भी तंज कसा।
इसी तरह अपने बयानों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अल्संख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा दलित युवक के साथ अभद्रता करने पर कांग्रेस के द्वारा कोई जवाब नहीं आने पर सवाल किया।