Indore में बोले विवेक तन्खा, ‘विपक्ष धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा’
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया, जहां बम की नामांकन रैली के बहाने शक्ति दिखाने की कोशिश की है।
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि, ये चुनाव बड़े असाधारण समय हो रहा है, जब देश का संविधान खतरे में है, प्रजातंत्र खतरे में है, देश का जनतंत्र खतरे में है. बीजेपी एकछत्र राज चाहती है, वो नहीं चाहती की कोई दूसरी पार्टी पनपे, या बने रहे। अगर आप नहीं मानोगे और अघोषित इमरजेंसी को खत्म नहीं करोगे, तो इस देश से विपक्ष धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। विपक्ष की नहीं रहेगा, अकेला सत्ता पक्ष रहेगा। जैसे रशिया में पुतिन 97 प्रतिशत वोट के साथ अध्यक्ष बनते हैं। यहां पर भी 97 प्रतिशत वोट के साथ प्रधानमंत्री मोदी बन जाएंगे। मेरा यही कहना है, प्रजातंत्र को बचाओ, जनतंत्र को बचाओ, अघोषित इमरजेंसी को खत्म करो, भय की राजनीति का अंत करो।