Indore news: विश्व अंगदान दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल की पहल, अंगदाताओं के परिजनों का हुआ सम्मान

देश और दुनियां में विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां इंदौर अब अंग दान में भी लगातार आगे बढ़ता चला जा रहा है, जहां शहर के प्रसिद्ध अपोलो अस्पताल में अंगदान करने वालों के परिजनों को सम्मानित किया गया. साथ ही अंग दान करने का संकल्प भी लिया गया.
स्किम नंबर 78 स्थित अपोलो अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अंगदान करने वाले लोगों को परिजनों का सम्मान किया गया. साथ ही अंग दान की जरूरत पर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, डॉ. जय कृपलानी और डॉ. मनीष खासगीवाले मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया है, जहां उन्होंने अपोलो अस्पताल के प्रयासों की भी सराहन की है. मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने अंगदान को बेहद जरूरी बताया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश और दुनियां में विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां इंदौर अब अंग दान में भी लगातार आगे बढ़ता चला जा रहा है, जहां शहर के प्रसिद्ध अपोलो अस्पताल में अंगदान करने वालों के परिजनों को सम्मानित किया गया. साथ ही अंग दान करने का संकल्प भी लिया गया.