MP News: मानसून की बेरुखी से परेशान किसानों ने निकाली रैली, इंद्र देव से की प्रार्थना
इन दिनों पूरे प्रदेश में वर्षा नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाने लगी है, और किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है, जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी मंदसौर के द्वारा इंद्रदेव को मनाने के लिए रैली निकालकर सर्वधर्म के मंदिरों में प्रार्थना की गई |
दरअसल मंदसौर जिला में पिछले कई दिनों से इंद्रदेव के रुठ जाने से वर्षा नहीं हो रही है , जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई, जहां इंद्रदेव को मनाने के लिए सर्व धर्म समाज के द्वारा मंदसौर जिला मुख्यालय पर उज्जैनी का आयोजन किया गया और प्रार्थना रैली निकाली गई, जहां सभी देवालयम में पूजा अर्चना की गई और वर्षा की प्रार्थना की गई |
हम आपको बता दें कि शहर में पहली बार सभी समाज के प्रमुखों ने मिल-जुलकर अनूठा आयोजन किया , जहां प्रार्थना रैली के बाद भगवान पशुपतिनाथ दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की गई, और इंद्रदेव भगवान से मंदसौर जिले में बारिश की प्रार्थना की , इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया |