Indore में बना अनूठा विश्व रिकॉर्ड, हजारों लोगों ने लिया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अनूठे वर्ल्ड रिकॉर्ड का साक्षी बना है, जहां संस्था ज्वाला और इंदौर जिला प्रशासन के सहयोग से निर्भया दिवस पर सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण को लेकर की गई वर्कशाप में इंदौर ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
शहर के नेहरू स्टेडियम में हुए आयोजन में एक साथ 17 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड आगरा शहर के नाम था, जहां करीब साढ़े सात हजार बच्चों को एक साथ प्रशिक्षण दिया गया था। इस दौरान आयोजन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, डॉ. दीपक जैन टीनू, संस्था ज्वाला की अध्यक्ष डॉ. दिव्या गुप्ता और कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी समेत तमाम जनप्रतिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे जरूरी बताया है.
संस्था ज्वाला की अध्यक्ष डॉ दिव्या गुप्ता ने, कहा कि 17000 से अधिक बच्चों ने एक साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया है, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज किया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश में लड़कियों के साथ बढ़ते अपराध और दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद लड़कियों की आत्म सुरक्षा को लेकर जहां केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है वहीं सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देने में जुटी हुई है।