इन दिनों पूरे प्रदेश में नर्सिंग एसोसिएशन के द्वारा 10 तारीख से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है, जहां उसी कड़ी में महू के शासकीय मध्य भारत अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्टाफ ने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की.
इंदौर महू नर्सिंग स्टाफ की 10 सूत्री मांगों को लेकर जारी प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत शासकीय मध्य भारत अस्पताल परिसर में महू सांवेर मानपुर व इंदौर से पहुंची नर्सिंग एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा रघुपति राघव राजा राम मामा को सद्बुद्धि दे भगवान के नारे के साथ प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया ,हवन करने के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई
वहीं हम आपको बता दें कि प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, जिसके बाद अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार कब तक नर्सिंग स्टाफ की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कोई एक्शन लेती है