MP News: पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोप में छात्रों ने सौंपा ज्ञापन, उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग
इन दिनों पूरे प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा में धांधली का मामला तूल पकड़ने लगा है, जिसको लेकर पन्ना में आक्रोशित छात्र संघ के छात्रों ने नारेबाजी करते हुए , जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
पन्ना जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों एवं छात्र संघ ने रैली निकालकर प्रदेश में आयोजित हुई. पटवारी परीक्षा में धांधली के विरोध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा , जहां परीक्षा परिणाम में घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही
वहीं हम आपको बता दें कि परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज ग्वालियर से था, यह कॉलेज भाजपा विधायक का है, जहां 9000 अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एनआरआई कॉलेज था, जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर आना घोटाला होने की और ध्यान केन्द्रित कर रहा है