बैतूल में सहारा इंडिया के निवेशकों का हंगामा, सेकंडों निवेशकों ने दिया ज्ञापन
बैतूल जिले के भैंसदेही में सहारा इंडिया के निवेशकों ने जमकर हंगामा किया है, जहां सैकड़ों की तादाद में निवेशकों ने भैंसदेही थाने पहुंचकर हंगामा किया, वहीं इस दौरान सहारा इंडिया के निवेशकों ने एजेंट अंकित राठौर, मैनेजर अखिलेश गुजरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिकायती आवेदन भी दिया ।
देश भर में सहारा इंडिया के निवेशकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है, उसी बीच बैतूल जिले के भैंसदेही में सहारा इंडिया के निवेशकों ने सहारा इंडिया भैंसदेही के कार्यालय, एसडीएम कार्यालय के सामने अपना आक्रोश व्यक्त किया जहां निवेशकों ने आरोप लगाया की एजेंटों द्वारा जमाकर्ताओं पर सहारा इंडिया कंपनी में पैसे जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। धमकियां दी जा रही है कि जो पैसे जमा करना बंद कर देंगे उनके पैसे डूब जाएंगे। लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई से पैसे बचाकर सहारा इंडिया में जमा किया है लेकिन समय बीतने के बाद भी उनके खातों में पैसे नही आ रहे है। जमाकर्ताओं ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनका फसा हुआ पैसा दिलवाया जाए और भैंसदेही के एजेंटों पर कार्रवाई की जाएं। वहीं इस पूरे मामले मेंथाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि लोगों की और से दिये गए ज्ञापन की जांच करने के बाद आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
बहरहाल अब इस पूरे मामले में देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कब तक आवेदन की जांच कर आरोपियों एक्शन लेती है