Breaking: विंध्य में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी को विंध्य में बड़ा झटका लगा है. जहा मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने भाजपा और सदन में विधायक पद से इस्तीफा देने के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र भेज दिया है.
दरअसल माना जा रहा है कि वह जल्द कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात कर चुके हैं, तभी से माना जा रहा था कि वह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे.
बता दें कि नारायण त्रिपाठी पार्टी से इस्तीफा देने वाले दूसरे विधायक हैं, इससे पहले कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही कई पूर्व विधायक भी पार्टी छोड़ चुके हैं. नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि वह आगे कहां जाएंगे और क्या करेंगे. इस पर 16 अक्टूबर को फैसला लेंगे. नारायण त्रिपाठी, तभी से नाराज चल रहे थे, जब उनका टिकट काटकर मैहर से नारायण त्रिपाठी की जगह श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दे दिया गया, इसके बाद ही संभावना जताई जा रही थी कि वह बीजेपी छोड़ देंगे.