Salaar के तुफान पर बोले चिरंजीवी, अभिनेता प्रभास की तारीफों के बांधे पुल
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सलार’ को लेकर हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 95 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर ‘सलार’ की भिड़ंत शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से हुई है। प्रभास अभिनीत फिल्म की दर्शकों से लेकर फिल्मी सितारों तक तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अब मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रभास और ‘सलार’ की टीम को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
दरअसल चिरंजीवी ने अपने एक्स पर नोट लिखते हुए ‘सलार’ के कलाकारों और निर्देशक की तारीफ की है, चिरंजीवी ने की प्रभास की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हार्दिक बधाई मेरे प्रिय ‘देवा’ स्टार प्रभास। ‘सलार: पार्ट वन- सीजफायर’ ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। मेगास्टार ने ‘सलार’ के निर्देशक प्रशांत नील को बधाई देते हुए कहा कि आप फिल्म निर्माण में महान हैं। चिरंजीवी ने वरदराजा मन्नार, श्रुति हासन और कार्था के अभिनय की भी तारीफ की और ‘सलार’ की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।’
अगर हम फिल्म सलार की बात करें, तो इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हसन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, रामचंद्रन राजू और ब्रह्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी प्रशांत नील के साथ संदीप रेड्डी बांदला, हनुमान चौधरी और डॉ. सूरी ने मिलकर लिखी है। इसके निर्माता विजय किरगंदूर हैं।
बता दें कि प्रशांत नील निर्देशित ‘सलार: पार्ट वन – सीजफायर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक शुरुआत की। ‘सलार’ ने शाहरुख की ‘डंकी’, ‘जवान’ और ‘पठान’ के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ नया रिकॉर्ड बनाया है। ‘सलार’ की सफलता के बाद निर्माताओं ने इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म के दूसरे भाग का एक पोस्ट-क्रेडिट सीन वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो के आखिर में स्क्रीन पर ‘सलार: पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम’ लिखा आता है।