MP में कोरोना फैला रहा अपने पैर, राजधानी में एक महिला मिली पॉजिटिव
देशभर में एक बार फिर बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच मध्यप्रदेश में भी कोरोना फैलने लगा है. राजधानी भोपाल में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. शहर में 12 कोविड टेस्ट कराए गए थे. इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट सामने आने के बाद महिला को होम आइसोलेशन में इलाज दिया जा रहा है.
देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है और सरकार कोरोना की बीमारी को लेकर अलर्ट मोड पर है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है, वही भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया गया है जिसमें ऑक्सीजन बेड सहित पूरी व्यवस्थाएं रखी गई है। जयप्रकाश अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव ने जेपी अस्पताल के बाहर लगे दो ऑक्सीजन प्लांट को मॉक ड्रिल कर उन्हें चेक किया। डॉ राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार हैं। नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिये
कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोविड को लेकर कमर कस ली गई है