MP News: डंपर पलटने से दर्दनाक हादसा, 6 लोग घायल, एक की मौत
सागर जिले के गढ़ाकोटा में तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकराकर पलट गया, जहां इस बड़ी दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है, घटना के तुरन्त बाद केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को उचित ईलाज की व्यवस्था कराई |
दरअसल हमेशा अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव एक बार फिर अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दिए , जहां गढ़ाकोटा के ग्राम रोन में बाईक को बचाने के प्रयास में डंफर पेड से टकराकर दुकान पर पलट गया, जिससे 5 लोगों घायल हो गए, जहां पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया|
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने एबुलेंस की मदद से लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा भेजने में मदद की, मंत्री भार्गव ने बताया कि सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा और इसके लिए में लगातार डॉक्टर से सतत संपर्क में हूं |
हम आपको बता दें कि घटनास्थल पर एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें गढ़ाकोटा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है|