MP News: कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की तैयारी, कुछ इस तरह पर्यटक करेंगे दीदार
श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की सफारी को लेकर तैयारी तेज हो गई है, जहां अब मुकुंदपुर की सफेद बाघ सफारी की तरह ही पर्यटक श्योपुर में भी जल्द चीता सफारी का आनंद लें सकेंगे, जिसको लेकर सरकार और कूनो प्रशासन तैयारी कर रहा है|
दरअसल श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में आप भी चीता सफारी से जीतों का दीदार करना चाहते हैं, तो आप आने वाले दिनों में इसका फायदा उठा सकेंगे, क्योंकि सेईपुरा में कूनो नदी क्षेत्र को शामिल कर देश की पहली चीता सफारी विकसित की जाएगी, जिसको लेकर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने शासन से सैद्धांतिक स्वीकृति
लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है|
हम आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में उपलब्ध विभिन्न जानवर, पक्षी आदि के विषय में भी पर्यटकों को बताया जाएगा, देश में 70 साल बाद चीतों को पुन: बसाने के साथ ही कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन एनटीसीए की देखरेख में पर्यटन पर भी फोकस करने जा रहा है। इसके लिए कूनो नेशनल पार्क के बाहर करीब 180 हेक्टेयर में चीता सफारी बनाने की तैयारी की
जा रही है। इसमें 130 हेक्टेयर वन भूमि और 50 हेक्टेयर राजस्व भूमि होगी|