MP NEWS: सर्दी हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, अब बारिश का दौर होगा शुरू
नए साल के साथ प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदली है। जहां प्रदेश के अधिकांश शहर कोहरे की चपेट में है, तो वहीं उत्तर की हवाओं ने प्रदेश भर में ठिठुरन बढ़ा दी है।
नए साल में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है।आज सुबह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में घना कोहरा छाया रहा। भोपाल में सुबह 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। मौसम विभाग के अनुसार दो से चार जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में वर्षा का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक दिन बाद रीवा और शहडोल में वर्षा हो सकती है।
बता दें कि बारिश के साथ ही छतरपुर, ग्वालियर और राजगढ़ में शीतल दिन बना रहेगा और अभी 2 से 3 दिन मौसम इसी प्रकार रहने की आशंका वैज्ञानिकों के द्वारा जताई जा रही है ।