जीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कार

Ujjain कलेक्टर पहुंचे महाकाल के दरबार, आशीर्वाद लेकर संभाला पदभार

उज्जैन जिले के नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सर्वप्रथम बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किया। उसके बाद कोठी स्थित कार्यालय पहुंचकर उज्जैन कलेक्टर का चार्ज लिया। इस दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मोहन सरकार की प्रशासनिक सर्जरी के बाद उज्जैन जिले के नवागत कलेक्टर के रूप में नीरज सिंह को चुना गया, जहां नवागत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार प्रातः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर का दर्शन पूजन किया। पूजन मंदिर प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य व पुजारी राजेश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। जिसके बाद मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक संदीप सोनी द्वारा नीरज कुमार सिंह का दुपट्टे, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की फ़ोटो प्रदान कर सम्मान किया।

वहीं महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह कोठी स्थित कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कलेक्टर के पीए जयेश मोरे ने आवश्यक कागजात पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से साइन करवा कर चार्ज लेने की प्रक्रिया पूरी की। जहां मीडिया से चर्चा में नीरज कुमार सिंह ने कहा की सभी महत्वपूर्ण कामों को प्राथमिकता से किया जायेगा

इस अवसर पर एसपी सचिन शर्मा, एडीएम अनुकूल जैन, कमिश्नर आशीष पाठक सहित जिले के आला अधिकारियों ने श्री सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button