एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंग

Indore में रोड शो कर दम दिखाएंगे CM Shivraj, तैयारी में जुटी MLA रमेश मेंदोला की टीम

BJP इन दिनों मिशन 2023 की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है, जहां सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में जल्द ही प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो होने जा रहा है, जहां इस रोड शो को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं इस रोड शो के बहाने सीएम शिवराज सिंह चौहान जहां सियासत के गढ़ इंदौर में अपना दम दिखाएंगे तो वहीं मामा शिवराज के इस रोड शो से संगठन को भी मजबूती मिलेगी। उधर, दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला की विधानसभा में होने वाले रोड शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए टीम दादा दयालु ने भी मैदान संभाल लिया है।

10 जुलाई को प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर आएंगे, जहां वे लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त हितग्राही महिलाओं के खातों में डालेंगे तो वहीं रोड शो में हिस्सा भी लेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो विधानसभा दो के तीन पुलिया तिराहे से शुरू होगा। वहीं इस रोड़ शो के लिए शासन और प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला की विधानसभा दो लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने में अग्रणी रही है। यही कारण है की अबकी बार योजना की दूसरी किस्त डालने का कार्यक्रम इसी विधानसभा में आयोजित हो रहा है। साथ ही इससे पहले इसी विधानसभा में रोड शो कर सीएम शिवराज लाड़ली बहनाओं का आभार व्यक्त करेंगे।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी इन दिनों मिशन 2023 की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है, जहां सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में जल्द ही प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो होने जा रहा है, जहां इस रोड शो को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं इस रोड शो के बहाने सीएम शिवराज सिंह चौहान जहां सियासत के गढ़ इंदौर में अपना दम दिखाएंगे तो वहीं मामा शिवराज के इस रोड शो से संगठन को भी मजबूती मिलेगी।

CM Shivraj Singh Chouhan road show, Indore news, Madhya Pradesh news, BJP Madhya Pradesh, MLA Ramesh mendola, इंदौर न्यूज, मध्यप्रदेश न्यूज

Indore
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh news
Shivraj Singh Chouhan
इंदौर
मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button