Budget 2024 की तारीफ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश करने के बाद अब देशभर से बजट को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इधर, प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बजट को देश के विकास का बजट बताते हुए, इससे महिला और किसानों का कल्याण होने की बात कही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, प्रधानमंत्री का फोकस गरीब कल्याण पर है। महिला सशक्तिकरण पर है, युवा सशक्तिकरण पर है, और किसान ये चार वर्ग को इस बजट ने एकदम प्रभावित किया है। चाहे किसने की बात करें, चाहे युवाओं की बात करें, चाहे महिला सशक्तिकरण की बात करें, और गरीब कल्याण। कुलमिलाकर यह बजट देश के विकास का बजट है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया। बजट में वित्तमंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। नई संसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान, महिलाओं, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की।