Indore में बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं से मिली निजात
इंदौर में इन दिनों सर्द हवाओं का कहर थमा हुआ नजर आ रहा है, जहां तापमान में उतार-चढ़ाव देखने मिल रहा है। लगातार तापमान में बढ़ोतरी के चलते कड़ाके के ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है, तो वहीं आने वाले दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का असर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान बड़ा हुआ नजर आएगा, लेकिन अगले सप्ताह यानी मंगलवार के बाद से तापमान में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला शुरू होगा, जिसके चलते कड़ाके की ठंड असर दिखाएगी, और सर्द हवाओं की रफ्तार बड़ी हुई नजर आएगी।
सर्द हवाओं की रफ्तार बढ़ने के कारण मौसम ठंडा हो चुका था, जहां लोग इस ठंड के मौसम से निजात पाने के लिए तरह-तरह की कवायद करते नजर आ रहे थे। कड़ाके की ठंड के बीच मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा था, जहां मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में भी मौसम का बदलाव देखने मिल रहा था।