माधव क्लब में धूमधाम से मनाया गया गीता महोत्सव, भजन कीर्तन के साथ गीता का वितरण
प्रदेश के उज्जैन जिले में गीता जयंती के उपलक्ष में आज माधव क्लब में गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब और इस्कॉन के द्वारा भजन एवं कीर्तन किए गए तथा गीता जी का वितरित भी किया गया।
उज्जैन माधव क्लब में गीता जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित हुए। क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भजन और कीर्तन किए गए। इस दौरान इस्कॉन मंदिर से श्रीमान कृष्ण किशोर दास प्रभु जी ने गीता का महत्व बताते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने अर्जुन को आज के दिन गीता का उपदेश दिया था। गीता एक धार्मिक ग्रंथ ना होकर मानव जीवन को जीने की कला सीखने का मध्य है।
इस दौरान कार्यक्रम में राघव दास पंडित, चित्त हरि प्रभु, सुमंगल माधव प्रभु एवं विनीत प्रभु सहित बड़ी संख्या में क्लब मेंबर्स और इस्कॉन मंदिर के भक्त उपस्थित थे