लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, सिंधी समाज में छाई खुशी की लहर
देश के सातवें उप-प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है. वहीं आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर संपूर्ण सिंधी समाज में खुशी का माहौल देखने मिल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पीएम मोदी की ओर से की गई घोषणा के बाद संपूर्ण सिंधी समाज में खुशी का माहौल देखने मिल रहा है. वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति राजा मंधवानी व भारतीय सिंधु सभा के कार्यसमिति सदस्य अजय शिवानी ने इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश के सातवें उप-प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.